
Baba Neem karoli: नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के दुनियाभर में फॉलोअर्स हैं. नीम करोली बाबा को नीब करौरी बाबा (Neeb Karori Baba) के नाम से भी जाना जाता है. नीम करोली बाबा एक हिंदू धर्मगुरु हैं. नीम करोली बाबा को उनके अनुयायी महाराज जी कहकर भी संबोधित करते हैं. बताया जाता है कि नीम करोली बाबा बजरंग बली के भक्त थे. नीम करोली बाबा को भक्ति योग से भगवान की उपासना करने वाला बताया जाता है. नीम करोली बाबा ने हमेशा दूसरों की सेवा पर जोर दिया. वो इसे भगवान की भक्ति का सबसे अच्छा माध्यम मानते थे.
नीम करोली बाबा कौन हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीम करोली बाबा का जन्म लक्ष्मण नारायण शर्मा के घर हुआ था. कम उम्र में ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और संत बन गए थे. हालांकि, बाद में अपने पिता के समझाने के बाद वे घर लौट आए थे. फिर साल 1958 में उन्होंने एक बार फिर घर छोड़ दिया. इसके बाद वो नीम करोली गांव पहुंचे. इस तरह भटकते हुए साधु के रूप में उनकी जीवन यात्रा की शुरुआत हुई. बाद में नीम करोली बाबा ने नीम करोली में एक आश्रम और हनुमान जी का मंदिर भी बनवाया.
कब मशहूर हुए नीम करोली बाबा?
नीम करोली बाबा 1960 और 70 के दशक में तब ज्यादा मशहूर हो गए जब कई अमेरिकी भारत आए और नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. बाबा नीम करोली का देहांत 11 सितंबर, 1973 को हो गया था.
तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे चुके हैं बाबा के आश्रम
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का के साथ हाल ही में नीम करोली बाबा आश्रम पहुंचे थे. इससे पहले फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और अमेरिकी बिजनेसमैन स्टीव जॉब्स भी नीम करोली बाबा के आश्रम आ चुके हैं.
जान लें कि साल 2015 में मार्क जुकरबर्ग तब नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए आए थे जब फेसबुक मुश्किल दौर से गुजर रहा था. बाद में दावा किया गया कि एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने जुकरबर्ग को नीम करोली बाबा के आश्रम जाने की सलाह दी थी. गौरतलब है कि अमेरिकन एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स ने भी एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वो नीम करोली बाबा से बहुत प्रभावित है.
Recent News
Amazon, Flipkart पर BIS की Raid! में खुली पोल! गोदाम में घुसते ही गीजर से जूतों तक सब मिला नकली
BIS ने दिल्ली में बड़े ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स पर छापेमारी कर हज़ारों घटिया प्रोडक्ट जब्त किए हैं. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की रिपोर्ट के मुताबिक
Bansal Trading Company a Trusted Supplier and Distributor of CED Coating Materials
At Bansal Trading Company, we understand the importance of quality coatings in protecting and enhancing industrial and consumer products.
सही पैकर्स और मूवर्स कंपनी कैसे चुनें?
जब आप अपने घर, ऑफिस या सामान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रहे हों, तो एक भरोसेमंद पैकर्स और मूवर्स कंपनी चुनना बहुत जरूरी है।
Cold Cream Ingredients Distributor and Supplier
Bansal Trading Company partners with globally renowned manufacturers to ensure their clients have access to premium raw materials and Cold Cream Ingredients.
Neem Karoli Baba: कौन हैं नीम करोली बाबा? जिनका आशीर्वाद पाकर धन्य हुए विराट-जुकरबर्ग जैसे सेलिब्रिटी