UP CM Yogi Formula to stop accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) पर लगाम लगाने के लिए अपने अधिकारियों से शिक्षा (Eductaion), प्रवर्तन (Enforcement), इंजीनियरिंग (Engineering), इमरजेंसी देखभाल (Emergency Care) और पर्यावरण (Environment) के '5E' फॉर्मूले का पालन करने को कहा है.
मौत के आंकड़े पर जताई चिंता
सीएम योगी ने इसी दौरान इस तथ्य को भी चिंताजनक करार दिया है कि जहां कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) में पिछले तीन सालों में 23600 लोगों की जान गई. वहीं पिछले साल 2022 में यूपी में हुए सड़क हादसों में 21200 लोगों ने दम तोड़ दिया.
यूपी सरकार चलाएगी अभियान
इसी सबको देखते हुए राज्य सरकार 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा पर एक महीने का अभियान चलाएगी. योगी ने कहा कि, सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ एक विभाग तक सीमित नहीं है और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामुदायिक प्रयास की जरूरत है.
'5ई' फॉर्मूले की मांग
यूपी के सीएम योगी ने अपने संबोधन में ये भी कहा, 'खराब सड़क इंजीनियरिंग के अलावा, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करना और शराब पीकर गाड़ी चलाना प्रमुख कारण हैं.
बड़े शहरों में ज्यादा हादसे
ज्यादातर मामले कानपुर, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा जैसे बड़े शहरों में होते हैं. उन्होंने कहा कि, इन शहरों से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर ध्यान देने के प्रयास किए जाने चाहिए. इसी के साथ ओवरलोडिंग रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाए.
Recent News
सही पैकर्स और मूवर्स कंपनी कैसे चुनें?
जब आप अपने घर, ऑफिस या सामान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रहे हों, तो एक भरोसेमंद पैकर्स और मूवर्स कंपनी चुनना बहुत जरूरी है।
Cold Cream Ingredients Distributor and Supplier
Bansal Trading Company partners with globally renowned manufacturers to ensure their clients have access to premium raw materials and Cold Cream Ingredients.
जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा करवा चौथ का चांद
करवा चौथ में मुख्यतः पहले गौरी गणेश की पूजा होती है. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है. इस बार करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त शाम 05.45 बजे से शाम 07.01 तक रहेगा.
15 मिनट में पेपर कप में रखी चाय बन जाती है जहर, जानें IIT स्टडी में क्या हुआ खुलासा
पर्यावरण और सेहत के लिए हानिकारक होने के कारण प्लास्टिक कप को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. लेकिन क्या ईको फ्रेंडली माने जाने वाले पेपर कप केमिकल फ्री हैं? IIT की स्टडी से इसका चौंकाने वाला जवाब सामने आया है.
Yogi Adityanath 5E Formula: सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए CM योगी ने सुझाया ऐसा फॉर्मूला, हर तरफ हो रही चर्चा