Toll Tax New Rule: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स (Nitin Gadkari On Toll Tax) को लेकर बड़ी जानकारी दी है. अगर आप भी भारी-भरकम टोल टैक्स (Toll Tax Rules) से परेशान हैं तो बता दें कि देश में कई लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसको लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर बताया गया है. सरकार ने बताया है कि नए नियमों के तहत टोल टैक्स में छूट का फायदा मिलेगा. इसको लेकर पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है.
इन लोगों को नहीं देना होता है टैक्स
आपको बता दें टोल टैक्स को NHAI की तरफ से वसूला जाता है. अगर आप हाइवे पर चार पहिया वाहन से सफर करते हैं तो आपको यह टैक्स देना होता है. वहीं, अगर आप दोपहिया वाहन से सफर करते हैं तो आपसे टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाती है. दोपहिया वाहन खरीदते समय ही ग्राहकों से रोड टैक्स ले लिया जाता है. फिलहाल टोल टैक्स की राशि वाहन की लंबाई पर निर्भर करती है.
चेक करें पूरी लिस्ट-
- > भारत के राष्ट्रपति
- > भारत के प्रधान मंत्री
- > भारत के मुख्य न्यायाधीश
- > भारत के उपराष्ट्रपति
- > राज्य के राज्यपाल
- > संघ के कैबिनेट मंत्री
- > सुप्रीम कोर्ट के जज
- > लोक सभा के अध्यक्ष
- > संघ राज्य मंत्री
- > संघ के मुख्यमंत्री
- > एक केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल
- > पूर्ण सामान्य या समकक्ष रैंक का पद धारण करने वाला चीफ ऑफ स्टाफ
- > किसी राज्य की विधान सभा के अध्यक्ष
- > एक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
- > किसी राज्य की विधान परिषद के अध्यक्ष
- > एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
- > भारत सरकार के सचिव
- > राज्यों की परिषद
- > संसद सदस्य आर्मी कमांडर ,वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ
- > संबंधित राज्य के भीतर एक राज्य सरकार के मुख्य सचिव
- > किसी राज्य की विधान सभा के सदस्य
- > राजकीय यात्रा पर विदेशी गणमान्य व्यक्ति
इन लोगों को भी नहीं देना होता टैक्स
ऊपर दी गई लिस्ट के अलावा अर्धसैनिक बलों और पुलिस सहित वर्दी में केंद्रीय और राज्य सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग या संगठन, एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट, राष्ट्रीय राजमार्गों के निरीक्षण, सर्वेक्षण, निर्माण या संचालन, शव वाहन, रक्षा मंत्रालय और दिव्यांगों के लिए बनाए गए मेकेनिकल वाहन को भी यह टैक्स नहीं देना होता है.
जर्नी के हिसाब से भरना होता है टैक्स
बता दें सिंगल जर्नी के लिए टोल की कीमत अलग होती है. वहीं, आपके पास रिटर्न टोल टैक्स लेने का भी ऑप्शन होता है. इसके अलावा हर दिन हाइवे पर सफर करने वाले लोग पास की सुविधा का भी फायदा ले सकते हैं.
SMS से भी चेक कर सकते हैं लिस्ट
sms के जरिए आप टोल टैक्स की लिस्ट पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से TIS < Toll Plaza ID टाइप करके 56070 नंबर पर मैसेज भेजना है. sms करते ही टोल टैक्स रेट लिस्ट की सूची आपके फ़ोन पर आ जाएगी.
Recent News
सही पैकर्स और मूवर्स कंपनी कैसे चुनें?
जब आप अपने घर, ऑफिस या सामान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रहे हों, तो एक भरोसेमंद पैकर्स और मूवर्स कंपनी चुनना बहुत जरूरी है।
Cold Cream Ingredients Distributor and Supplier
Bansal Trading Company partners with globally renowned manufacturers to ensure their clients have access to premium raw materials and Cold Cream Ingredients.
जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा करवा चौथ का चांद
करवा चौथ में मुख्यतः पहले गौरी गणेश की पूजा होती है. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है. इस बार करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त शाम 05.45 बजे से शाम 07.01 तक रहेगा.
15 मिनट में पेपर कप में रखी चाय बन जाती है जहर, जानें IIT स्टडी में क्या हुआ खुलासा
पर्यावरण और सेहत के लिए हानिकारक होने के कारण प्लास्टिक कप को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. लेकिन क्या ईको फ्रेंडली माने जाने वाले पेपर कप केमिकल फ्री हैं? IIT की स्टडी से इसका चौंकाने वाला जवाब सामने आया है.
अब नहीं भरना होगा भारी-भरकम टोल टैक्स! नितिन गडकरी ने किया ऐलान, जारी हो गई नई लिस्ट