अगर विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है. बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा करना संभव नहीं है. हर देश का अलग पासपोर्ट होता है. वहीं पासपोर्ट पहचान साबित करने के लिए भी जरूरी होता है. भारत में हर रोज नए पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन आते हैं. हालांकि कई लोगों को पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी नहीं होती है. ऐसे में आज हम आपको पासपोर्ट बनवाने के आसान तरीके के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप बताने वाले हैं
अगर आप भारतीय नागरिक हैं और पासपोर्ट बनवाने चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आप भारतीय पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं और वर्तमान स्थान आपका भारत है तो इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवदेन किया जा सकता है
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- Passport Seva Online Portal पर रजिस्टर करें
- Passport Seva Online Portal पर रजिस्टर करने के बाद Login करें.
- फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें और उसे सब्मिट क
- इसके बाद "Pay and Schedule Appointment" लिंक पर क्लिक करें
- जिस जगह का आप Appointment बुक करना चाहते हैं वो जगह चुनें
- Appointment बुकिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें
- Print Application Receipt" पर क्लिक करें और अपने आवेदन का प्रिंट ले लें. इसके अलावा मोबाइल पर Appointment का एक मैसेज भी आया होगा, उसे भी सेव रखें
- अब जिस जगह का Appointment बुक किया है, वहां के Passport Seva Kendra (PSK)/Regional Passport Office (RPO) पर अपने ऑरिजनल दस्तावेजों के साथ पहुंचे. वहां आपकी पहचान का सत्यापन किया जाएगा
- इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा और वहां सब सही होने पर कुछ ही दिनों के भीतर पासपोर्ट घर पर आ जाएगा
Recent News
सही पैकर्स और मूवर्स कंपनी कैसे चुनें?
जब आप अपने घर, ऑफिस या सामान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रहे हों, तो एक भरोसेमंद पैकर्स और मूवर्स कंपनी चुनना बहुत जरूरी है।
Cold Cream Ingredients Distributor and Supplier
Bansal Trading Company partners with globally renowned manufacturers to ensure their clients have access to premium raw materials and Cold Cream Ingredients.
जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा करवा चौथ का चांद
करवा चौथ में मुख्यतः पहले गौरी गणेश की पूजा होती है. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है. इस बार करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त शाम 05.45 बजे से शाम 07.01 तक रहेगा.
15 मिनट में पेपर कप में रखी चाय बन जाती है जहर, जानें IIT स्टडी में क्या हुआ खुलासा
पर्यावरण और सेहत के लिए हानिकारक होने के कारण प्लास्टिक कप को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. लेकिन क्या ईको फ्रेंडली माने जाने वाले पेपर कप केमिकल फ्री हैं? IIT की स्टडी से इसका चौंकाने वाला जवाब सामने आया है.
अब पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं