
Economic Growth Rate: चीन में पिछले साल कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाई गईं पाबंदियों, रियल एस्टेट मंदी के कारण आर्थिक विकास दर 3 प्रतिशत तक गिर गई है. हालांकि पाबंदियां हटाने के बाद से धीरे-धीरे इसमें सुधार हो रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में वृद्धि एक साल में 2.9 प्रतिशत तक गिरी है. विशेषज्ञों का कहना है कि पाबंदियां हटने के बाद से धीरे-धीरे शॉपिंग मॉल और रेस्तरां में लोगों की मौजूदगी बढ़ रही है.
दुनियाभर की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल
सरकार के अनुसार ऐसा लग रहा है कि संक्रमण की मौजूदा लहर गुजर चुकी है. चीन की पिछले साल की आर्थिक विकास दर 2021 की 8.1 प्रतिशत से आधे से भी कम थी. कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हो रखा है. पिछले साल चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाई गईं पाबंदियों, रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी के कारण चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2022 में घटकर 3 प्रतिशत पर आ गई है. यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 50 साल में दूसरी सबसे धीमी वृद्धि की रफ्तार है.
शॉपिंग मॉल और रेस्तरां में लोगों की मौजूदगी बढ़ी
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद 1,21,020 अरब युआन या 17,940 अरब डॉलर रहा. चीन की जीडीपी वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत के आधिकारिक लक्ष्य से काफी नीचे रही है. जानकारों का कहना है कि पाबंदियां हटने के बाद धीरे-धीरे शॉपिंग मॉल और रेस्तरां में लोगों की मौजूदगी बढ़ रही है. वहीं सरकार के अनुसार ऐसा लगा रहा है कि संक्रमण की मौजूदा लहर गुजर चुकी है. इससे पहले 1974 में चीन की वृद्धि दर 2.3 प्रतिशत रही थी.
गौरतलब है कि इस साल डॉलर मूल्य में चीन की जीडीपी दर 2021 के 18,000 अरब डॉलर से घटकर 17,940 अरब डॉलर पर आ गई है. चीन की मुद्रा (RMB) की तुलना में डॉलर में मजबूती की वजह से ऐसा हुआ है. आरएमबी (RMB) में चीन की अर्थव्यवस्था 2022 में 1,21,020 अरब युआन रही, जो 2021 में 1,14,370 अरब युआन थी.
Recent News
Amazon, Flipkart पर BIS की Raid! में खुली पोल! गोदाम में घुसते ही गीजर से जूतों तक सब मिला नकली
BIS ने दिल्ली में बड़े ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स पर छापेमारी कर हज़ारों घटिया प्रोडक्ट जब्त किए हैं. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की रिपोर्ट के मुताबिक
Bansal Trading Company a Trusted Supplier and Distributor of CED Coating Materials
At Bansal Trading Company, we understand the importance of quality coatings in protecting and enhancing industrial and consumer products.
सही पैकर्स और मूवर्स कंपनी कैसे चुनें?
जब आप अपने घर, ऑफिस या सामान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रहे हों, तो एक भरोसेमंद पैकर्स और मूवर्स कंपनी चुनना बहुत जरूरी है।
Cold Cream Ingredients Distributor and Supplier
Bansal Trading Company partners with globally renowned manufacturers to ensure their clients have access to premium raw materials and Cold Cream Ingredients.
China Economic Growth Rate: चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2022 में घटकर 3 प्रतिशत पर, 50 साल का दूसरा निचला स्तर